दिल्ली-जयपुर हाइवे पर तेज रफ्तार कैंटर ने एक खड़ी कार में टक्कर मार दी। हादसे में कैंटर कार व साईड में खड़े परिवार को दूर तक घसीटता हुआ ले गया। जिससे परिवार के 3 बच्चों समेत 4 की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि अन्य घायल हो गए। जिनको निकट के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं हादसे को अंजाम देकर चालक अपने कैंटर को मौके पर छोडक़र फरार हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही सेक्टर 40 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दरअसल, एक प्राईवेट कंपनी के कर्मी यूपी के साहिबाबाद निवासी उमेश पाल अपनी सैंट्रो कार से राजस्थान के भिवाड़ी में काली खोली मंदिर में दर्शन करने के लिए परिवार सहित जा रहे थे। कार में उनकी मां पुष्पा, बहन सताक्षी व रेणू व उनके बच्चे आरोही, प्रिशा, विदांश, परी, यशिका, चारु भी थे। जबकि कार को उसके जीजा जोनीपाल चला रहे थे। बुधवार की अल सुबह 12.15 पर गुडग़ांव में एनएच-08 जयपुर हाईवे पर झाडसा प्लाईओवर से पहले कार का अगला टायर पंक्चर हो गया। जिस पर जोनीपाल ने कार को सडक़ किनारे खड़ा कर दिया और टायर चेंज कर दिया। इस दौरान सभी कार से उतर आए और डिवाईडर के साथ खड़े हो गए। जबकि उमेश पाल ड्राईवर की साइड पर आगे खड़े थे।
इसी बीच पीछे से आए एक टाटा 407 कैंटर ने कार में जबरदस्त टक्कर मार दी। कैंटर कार व साईड में खड़े पुष्पा देवी, सताक्षी, रेणु, चारु, आरोही, यशिका, परी, प्रिशा, विदांश को दूर तक घसीटता ले गया। इसके बाद चालक अपने कैंटर को मौके पर छोडक़र फरार हो गया। इस बीच काफी लोग मौके पर जमा हो गए और सभी को मेदांता अस्पताल पहुंचाया। हादसे में 3 बच्चों समेत 4 की मौत हो गई। जिनमें 30 वर्षीय शताक्षी, 2 वर्षीय परी, व 3 साल के वेदांश की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि 2 वर्षीय प्रिशा ने भी उपचार के बाद दम तोड़ दिया।
जबकि 27 वर्षीय रेणु, 50 वर्षीय पुष्पा, 11 वर्षीय चारु और आरोही को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहां भी इनकी हालत नाजुक बनी हुई है। जबकि उमेश पाल व जोनीपाल को मामूली चोट आई हैं। पुलिस ने उमेश पाल की शिकायत पर कैंटर चालक पर केस दर्ज कर लिया और कार्रवाई शुुरु कर दी।