इस्लामाबादः कंगाल पाकिस्तान की मंदी का असर अब देश की सेना पर पड़ने लगा है। फंड की कमी के चलते पाकिस्तान में सेना का ईंधन खत्म हो गया और सेना ने इस साल के अंत तक सभी सैन्य अभ्यास और युद्ध अभ्यास रद्द कर दिए हैं। रिपोर्ट के अनुसार पाक ने भारत के साथ युद्धविराम समझौता या सीमा पर अमन-चैन की बात ईंधन की कमी के कारण की है। यह स्पष्ट है कि अब दक्षिण एशियाई देश में राजनीतिक और आर्थिक उथल-पुथल ने पाकिस्तानी सेना को भी परेशान कर दिया है। सीमा पार से यूरेशियन टाइम्स द्वारा प्राप्त इंटेल रिपोर्ट से पता चला है कि पाकिस्तानी सेना के डीजी सैन्य प्रशिक्षण ने हाल ही में सभी फील्ड संरचनाओं और मुख्यालयों को दिसंबर तक सभी युद्ध खेलों को निलंबित करने के लिए एक पत्र जारी किया है।
उद्धृत कारण “आरक्षित ईंधन” और स्नेहक की कमी है। सैन्य शब्दावली में, आरक्षित ईंधन युद्ध भंडार से भिन्न होता है। जबकि युद्ध भंडार कुछ दिनों या अवधि के लिए युद्ध लड़ने के लिए आवश्यक हथियारों और ईंधन के लिए होते हैं, आरक्षित भंडार आम तौर पर घरेलू सैन्य अभ्यास और युद्ध अभ्यास के लिए होते हैं। बता दें कि पाकिस्तान में महंगाई चरम पर है और लोग अपनी रोजमर्रा की जिंदगी से जूझ रहे हैं। आटे जैसी खाद्य सामग्री के लिए दंगे और मौतें हुई हैं.लेकिन एफओएल (ईंधन, तेल और स्नेहक) की कीमतों ने पाकिस्तानी सेना को सबसे ज्यादा परेशान किया है। पाकिस्तान में ईंधन की कीमतें पहले से ही 262 रुपए प्रति लीटर (पेट्रोल और डीजल) की अत्यधिक ऊंची हैं, जबकि केरोसिन तेल 164 रुपए है। ऐसे में, पाकिस्तानी सेना बख़्तरबंद वाहन, सैन्य ट्रकों, टैंकों और अन्य बेड़े को चलाने के लिए आवश्यक आरक्षित ईंधन और अन्य आवश्यक स्नेहक नहीं खरीद सकती है।
पाकिस्तानी सेना से संबंधित मामलों के दिल्ली के जाने-माने विशेषज्ञ, भारतीय सेना के कर्नल दानवीर सिंह (सेवानिवृत्त) कहते हैं, ”एक पाकिस्तानी टी-80 टैंक प्रति किलोमीटर दो लीटर की खपत करता है।” यूरेशियन टाइम्स से विशेष बातचीत में उन्होंने कहा, इसीलिए पाकिस्तान ने सभी बख्तरबंद और मशीनीकृत अभ्यास निलंबित कर दिए हैं। पाकिस्तानी सेना में 560,000 सक्रिय सैनिक हैं। इसमें कुल आठ कोर (लगभग 20-30 हजार सैनिकों से बनी) हैं, इसके अलावा एसएसजी (विशेष सेवा समूह) जैसे अन्य सहायक डिवीजन हैं, जिनमें विशेष बलों के कमांडो शामिल हैं।
पाकिस्तानी सेना के पास कई सैन्य ट्रक, छोटे वाहन, टैंक और पैदल सेना के लड़ाकू वाहन हैं, जिन्हें सालाना भारी मात्रा में ईंधन और स्नेहक की आवश्यकता होती है।“यह लागत-अर्थव्यवस्था का विज्ञान है जिसे हम भारतीय सेना के युवा सैन्य अधिकारियों के रूप में 90 के दशक की शुरुआत में भी महसूस किया था जब भारतीय अर्थव्यवस्था खस्ताहाल थी और अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने के लिए सोना गिरवी रखना पड़ा था,” कर्नल दानवीर सिंह याद करते हैं। पैदल सेना रेजिमेंट में सेवा की। गौरतलब है कि FATF की ग्रे लिस्ट से निकलने और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) से कर्ज मिलने के बाद भी पाकिस्तान गंभीर वित्तीय संकट से जूझ रहा है। पूर्व प्रधान मंत्री इमरान खान की 9 मई की गिरफ्तारी के कारण उत्पन्न राजनीतिक अस्थिरता ने आर्थिक उथल-पुथल को और बढ़ा दिया है। सैन्य अधिकारियों के खिलाफ हिंसक विरोध प्रदर्शन, सैन्य प्रतिष्ठानों (छावनियों और मुख्यालयों) पर हमले और ध्वज-गृह को जलाने से स्थिति और खराब हो गई।