बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है, लेकिन बावजूद इसके शराब तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है। वहीं, पुलिस भी शराब तस्करों के मंसूबे पर लगातार पानी फेर रही है। ताजा मामला गोपालगंज जिले से सामने आया है, जहां पर पुलिस ने 6 हजार लीटर विदेशी शराब जब्त की है, जिसकी कीमत 50 लाख रुपए है।
जानकारी के मुताबिक, बलथरी चेक पोस्ट के पास कुचायकोट थाने की पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक 12 चक्का ट्रक वहां से जा रहा था। पुलिस ने जब 12 चक्का ट्रक की तलाशी ली तो ट्रक पर हेलमेट के नीचे छिपा कर रखी गई करीब 6 हजार लीटर विदेशी शराब मिली। ट्रक से शराब मिलने के बाद पुलिस ने ट्रक चालक और तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। बरामद शराब की कीमत करीब 60 लाख रुपए आंकी जा रही है। बताया जा रहा है कि इस खेप को दरभंगा पहुंचाना था।
वहीं, पुलिस ने गिरफ्तार तस्कर के खिलाफ थाने में मध निषेध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है और गिरफ्तार तस्कर को जेल भेज दिया गया है। बता दें कि गिरफ्तार तस्कर की पहचान पंजाब के गुरदासपुर जिला निवासी मनदीप सिंह के रूप में हुई है। पुलिस उससे पुछताछ कर रही है।