रोहतक : 6 साल से गैस गोदाम पर चौकीदारी के नौकरी करने वाले एक बुजुर्ग का शव गोदाम पर ही संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है, जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई। आज सुबह गोदाम के अन्य कर्मचारियों ने आकर देखा तो पाया कि 70 वर्षीय सतवीर का शव कुर्सी पर पड़ा हुआ था, जिसके बाद गोदाम के कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी। वहीं मृतक के नाक से खून बह रहा था और चेहरा नीला पड़ा हुआ था जिसके बाद परिजनों को भी मौके पर बुलाया गया हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि बुजुर्ग सतवीर की मौत कैसे हुई पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई में भेज दिया है।
वहीं दूसरी ओर गैस गोदाम के कर्मचारी सतीश कुमार ने बताया कि सोमवार को उनकी छुट्टी होती है लेकिन सिलेंडर लेकर आई गाड़ी के ड्राइवर ने इसकी सूचना कर्मचारी को दी जिसके बाद मौके पर आकर देखा तो सतबीर का शव कुर्सी पर पड़ा हुआ है। सूचना पाकर लाख मारा थाने के एसएचओ रणवीर सिंह मौके पर पहुंचे और ऑफिशल की टीम को भी बुलाया गया रणवीर सिंह ने कहा है कि उन्हें सूचना मिली थी कि गैस गोदाम पर कुर्सी पर शव पड़ा हुआ है आकर जांच पड़ताल की है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल कारणों का पता नहीं चल पाया है।