Gurgaon:सोहना सदर थाना क्षेत्र के गांव खेड़ला निवासी एक 30 वर्षीय युवक की तीन युवकों ने पत्थरों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। इस हत्याकांड को अंजाम पुराने झगड़े की रंजिश दिया। पुलिस ने हत्या के कुछ ही घंटे बाद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। तीनों आरोपी दमदमा के रहने वाले हैं।
वहीं मृतक युवक खेड़ला के हरिजन मौहल्ले का रहने वाला है। युवक का शव सुबह अरावली के नीचे घूमने वाले लोगों ने देखा तो परिजनों को सूचना मिली, जिस पर परिजनों ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को सूचित किया। पुलिस की एफएसएल टीम ने भी जांच शुरू कर दी। वहीं शिकायत के आधार पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं मौके से हत्या में प्रयुक्त पत्थर व शराब की बोतल आदि भी बरामद कर ली हैं।
मृतक जयस्ट्री उर्फ टोनी (30 वर्ष) का शव खेड़ला व दमदमा के बीच झाड़ियों में पड़ा मिला। शुक्रवार सुबह करीब छह बजे मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने उसका शव खून से लथपथ पड़ा देखा तो उसके परिजनों को सूचित किया। इस सूचना के बाद टोना के परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सदर थाना सोहना पुलिसा ने एफएसएल की टीम को बुलाया। करीब दो घंटे तक पुलिस जांच करने के बाद शिकायत के आधार पर पुलिस ने दमदमा निवासी तीन युवकों को खेड़ला की पहाड़ी से गिरफ्तार कर लिया। जिनकी पहचान ललित, अशोक व दिनेश निवासी दमदमा के रूप में हुई।
तीनों आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने जयस्ट्री उर्फ टोनी के साथ गुरुवार की रात को प्रेम फार्म हाऊस गांव दमदमा में शराब पी थी। आरोपियों का मृतक टोनी के साथ करीब दो साल पहले झगड़े हुआ था, जिसका नशे में जिक्र होने के बाद आरोपियों ने रंजिश में पत्थरों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। सोहना सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर संतोष ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि आरोपी इस हत्या को अंजाम देने के बाद मोटरसाईकिल पर सवार होकर फरार हो गए थे।
एक आरोपी के खिलाफ पांच केस जबकि दो पर एक-एक केस:
आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में अपने आपराधिक रिकॉर्ड को लेकर बताया कि आरोपी ललित के खिलाफ चोरी के पांच केस दर्ज हैं। जबकि आरोपी अशोक व दिनेश पर लड़ाई-झगड़े का एक-एक केस दर्ज है। वहीं इंस्पेक्टर संतोष ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ के लिए आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।