बिहार में शिवहर जिले के पिपराही थाना क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा के अंबाकला शाखा से 22 जून को 26 लाख 3 हजार रुपए की लूट के मामले में 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।
तीन कट्टा सहित अन्य सामान बरामद
पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार राय ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि घटना के बाद कांड का उछ्वेदन, लूट की राशि की बरामदगी एवं संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनिल कुमार के नेतृत्व में विशेष अनुसंधान दल गठित किया गया। टीम के द्वारा वैज्ञानिक अनुसंधान, तकनीकी साक्ष्य एवं बैंक के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान कर ली गई। इसी आधार पर छापामारी कर बैंक लूट में शामिल 6 अपराधियों को जटही बॉडर्र, पिपरौना राज धार थाना हरलाखी जिला मधुबनी से एक लाख 98 हजार 500 रूपए, एक पिस्टल, तीन कट्टा, 15 कारतूस, 10 मोबाईल और एक बाइक बरामद किया गया। राय ने कहा कि पकड़े गए अपराधियों की पहचान मुनचुन पासवान, धीरज कुमार रौशन कुमार एवं राजा पटेल चारो ग्राम भटहां थाना श्यामपुर भटहां जिला शिवहर. करण राम ग्राम कोरिया थाना मधुबन जिला मोतिहारी एवं ननकु साह ग्राम चमनपुर थाना व जिला शिवहर के रूप में हुई है।
गिरफ्तार अपराधी मुनचुन पासवान एक कुख्यात अपराधी है टॉप टेन में शामिल हैं। इसके विरुद्ध हत्या लूट और रंगदारी के विभिन्न मामलों में फरार चल रहा था। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी ने बताया कि लूटी हुई राशी तपेन्द्र सिंह उर्फ टी0पी सिंह ग्राम बुधकारा थाना गयाघाट जिला मुजफ्फरपुर के यहां रखी हुई है। पुलिस टीम स्थानीय थाने के सहयोग से टी0 पी0 सिंह के घर पैसा बरामद किया। घटना में शामिल टीपी सिंह और उसके भतीजे राजा सिंह की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। घटना स्थल पर बरामद 3 खोखे की बैलिस्टिक जांच कराकर सभी अभियुक्तों पर अविलंब आरोप पत्र समर्पित कर स्पीड ट्रायल कराया जाएगा।