बिहार के छपरा जिले में एक बार फिर से मॉब लिंचिंग (Mob Lynching) की घटना सामने आई है, जहां मवेशी मांस के शक में भीड़ ने पीट -पीटकर 45 वर्षीय व्यक्ति की हत्या कर दी। वहीं, माॅब लिंचिंग की घटना के बाद हरकत में आई सारण पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में संलिप्त 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है।
इलाज के दौरान हुई मौत
जानकारी के अनुसार, घटना जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के बंगरा गांव के पास की है। मृतक की पहचान गौरा ओपी के मझवलिया गांव निवासी 50 वर्षीय मो. जरीरूद्दीन के रूप में की गई। बताया जा रहा है कि वाहन चालक मोहम्मद जहीरूद्दीन पिकअप लदे कंटेनर में जानवरों की हड्डी लादकर गौरा स्थित हड्डी फैक्ट्री जा रहा था। इसी दौरान जलालपुर थाना क्षेत्र के बंगरा गांव के निकट उसका वाहन खराब हो गया, जिससे हड्डियों की दुर्गंध के कारण मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई। एकत्रित भीड़ ने कंटेनर को खुलवाकर देखा तो उसमें हड्डियों को देखकर चालक की पिटाई कर दी। भीड़ की पिटाई से चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।
7 लोगों को किया गया गिरफ्तार
वहीं, माॅब लिंचिंग की घटना के बाद हरकत में आई सारण पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में संलिप्त 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। जलालपुर के थाना प्रभारी पिंटू कुमार ने शुक्रवार को बताया कि मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर घटना में संलिप्त 6 नामजद एवं 20-25 अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। अब तक 7 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।