M.P : कांकेर जिले में पखांजूर क्षेत्र में पैंगोलिन की तस्करी कर रहे तीन युवक को वन विभाग की टीम ने पकड़ा है। आरोपियों के कब्जे से जब्त किए गए पैंगोलिन की कीमत लगभग 15 लाख रुपये आंकी जा रही है। दरअसल मुखबिर से सूचना मिलते ही पखांज़ूर क्षेत्र के वन विभाग की टीम सघन जांच अभियान में जुटी और माटोली गांव के पास मोटरसाइकिल से भाग रहे तीन युवकों को वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया। जिनके कब्जे से एक नग ग्यारह किलोग्राम का जिंदा पैंगोलिन और एक मोटरसाइकिल जब्त किया है।
तस्करों ने बताया कि पैंगोलिन को बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे थे, लेकिन इसी दौरान वन विभाग के हत्थे चढ़ गए। पैंगोलिन को जब्त करने के बाद वन विभाग की टीम ने पैंगोलिन का स्वास्थ्य परीक्षण कराया हैं, जिसमें पैंगोलिन स्वस्थ होना पाया गया हैं।