शाहजहांपुर: थाना मिर्जापुर क्षेत्र के गांव में बृहस्पतिवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया । जहां तालाब में नहाते समय 5 बच्चे डूब गए। सूचना मिलने पर ग्रामीणों ने तालाब में डूबे पांचों बच्चो को बाहर निकाला जिसमें 3 बच्चों की मौत हो गई। पुलिस ने तीनों बच्चो के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।
नहाते समय हुआ हादसा
क्षेत्राधिकारी जलालाबाद अजय कुमार राय ने बताया कि थाना मिर्जापुर क्षेत्र के गांव बहरिया के 5 बच्चे तालाब में नहाते समय डूब गए थे। जिसमें तीन बच्चे रिहान अली(10 ) मोनू (9) और शिवा (8) की डूब कर मौत हो गई। जबकि ग्रामीणों ने दो बच्चों कृष्णा और विपिन को जिंदा तालाब से बाहर निकाल लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक तीनों बच्चों के शव पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए है।
परिवार में मचा कोहराम
जैसे ही बच्चों के तालाब में डूबने की सूचना घरवालों को पता चली परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।