बिहार में पूर्वी चम्पारण एक पूर्व मुखिया के समर्थकों द्वारा एक युवक को तालिबानी सजा देने का वीडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं। लोग यह कहते नहीं थक रहे हैं कि सुशासन के राज्य में आम लोग खुलम खुला कानून को हाथ में ले रहे हैं।
वायरल वीडियो पीपरा थाना के सागर पंचायत का है। बताया जा रहा है कि कल्याणपुर के उज्जवल यादव जो वर्तमान मुखिया का समर्थक है उसने पूर्व मुखिया को गाली दिया था। इसकी जानकारी जब पूर्व मुखिया को लगी तो आरोप है कि उनका बेटा अपने समर्थकों के साथ उज्जवल यादव को कल्याणपुर से अपहरण कर स्कॉर्पियो में बैठकर अपने पंचायत पीपरा थाना के सागर पंचायत में ले आया और फिर उज्जवल यादव की ना सिर्फ बेरहमी से पिटाई की गई बल्कि उसके सिर का बाल का आधा मुंडन कर के थूक चटवाया गया। जिस स्कॉर्पियो से उज्जवल यादव का अपहरण हुआ था उसी स्कॉर्पियो में पिटाई के बाद बैठाया गया और थूक चटवाया गया।
वहीं, इन तमाम तालिबानी कारवाई को सोशल मीडिया पर लाइव भी किया गया। अब वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में पंचायत की तुगलकी फरमान देखने को मिल रहा है। बता दें कि इस मामले में कल्याणपुर थाना में एफआईआर दर्ज हो गया है। वीडियो में आप स्पष्ट देख सकते है कि पंच का तुगलकी फरमान कैसा है। जो मानवता को शर्मसार करने वाला है।