सुभासपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने विपक्ष की एकजुटता और शिमला मीटिंग को लेकर कहा कि यह भाजपा के विजय रथ रोकने के लिए नहीं अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए है। सभी पार्टियां जातिगत जनगणना के लिए एक हो रही हैं। दरअसल, पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर बुधवार को जहूराबाद विधानसभा के प्रतिनिधि सिंहासन राम के घर आयोजित मीडिया वार्ता में उक्त बातें कही। उन्होंने बढ़ती महंगाई बेरोजगारी पर जमकर सरकार पर निशाना भी साधा। उन्होंने कहा कि आज अधिकारी बेलगाम हो गए हैं, जनता त्राहिमाम कर रही है। विपक्ष के साथ होने की बात पर उन्होंने कहा कि दिल्ली का रास्ता यूपी से होकर जाता है।
पटना में हुए गठबंधन की बैठक को लेकर उन्होंने कहा कि सभी पार्टियां बड़े चेहरे के रूप में मायावती को पीएम का प्रस्ताव करें। विपक्षी पार्टियां एक होकर 2 घंटे पूर्व हमें सूचित करें हम उनके साथ होंगे। माफियाओं से मुक्त प्रदेश पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि प्रतापगढ़ में थानेदार ने हिस्ट्रीशीटर की लिस्ट जारी किया तो जनपद में हड़कंप मच गया। यदि पूरे प्रदेश के सभी थाने अभेद हिस्ट्रीशीटर की सूची जारी हो तो दूध का दूध पानी का पानी हो जायेगा।
राजभर ने लोक सभा चुनाव में अपने पार्टी के गठबंधन पर कहा कि जनता के बीच पार्टी के गठबंधन को लेकर संगठन को मजबूत कर रहे हैं। जब तीन महीना रहेगा तो गठबंधन होगा। विपक्ष भाजपा का रथ रोकने के लिए नहीं बल्कि अपनी लक्ष्य की प्राप्ति के लिए हैं। पहली प्राथमिकता वही है जो विपक्षी एकता हो रहा है। इस दौरान उन्होंने जहूराबाद विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न शोकाकुल परिजनों से मुलाकात कर ढाढस बंधाया। प्रतिनिधि सिंहासन राम के आवास नसीरदीनपुर ग्राम पंचायत के राजापुर में भी शोकाकुल परिजनों को सांत्वना दी।