दिल्ली सरकार ने केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार ने अध्यादेश के खिलाफ याचिका दायर की है। आप सरकार ने कहा कि केंद्र सरकार का अध्यादेश असंवैधानिक है और इस पर तुरंत रोक लगाई जाए। इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली की 70 विधानसाओं में अध्यादेश को जलाया जाएगा।
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार बनाम केंद्र के अधिकारों पर फैसला सुनाया था। जिसमें दिल्ली सरकार को अधिकारियों के पोस्टिंग और ट्रांसफर के अधिकार दिए गए थे। इसके बाद केंद्र सरकार ने करीब एक हफ्ते के अंदर अध्यादेश लाकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को बदल दिया। इसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल विपक्ष के कई नेताओं से मुलाकात कर अध्यादेश के खिलाफ समर्थन जुटा रहे हैं।