दिल्ली के IGI हवाई अड्डे पर दुबई जा रहे एक व्यक्ति को 6 कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।
पुलिस ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 27 जून को दिल्ली के आईजीआई हवाई अड्डे पर एक व्यक्ति को 6 कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया था। आरोपित की पहचान 43 वर्षीय अमरीश बिश्नोई निवासी अनीश खंड-1 इंद्रापुरम गाजियाबाद के रूप में हुई है।
पुलिस ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि वह व्यक्ति एमिरेट्स की फ्लाइट्स से दिल्ली से दुबई जा रहा था। उससे जब कारतूस के बारे पूछा गया तो वह कारतूसों का वैध दस्तावेज नहीं दे सका।
इसके बाद आरोपित के खिलाफ आईजीआई थाने में आर्म्स एक्ट की धारा 25 की तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है और मामले की आगे जांच की जा रही है।