हरियाणा में आए दिन सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है जहां रोहतक पीजीआई की एंबुलेंस चंडीगढ़ मरीज को छोड़कर वापस आ रही थी तभी देर रात को जुलना के हाईवे नंबर 352 के ऊपर से गुजरते हुए एंबुलेंस की टक्कर ट्रक से हो गई जिसमें एंबुलेंस चालक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जींद के सामान्य अस्पताल में भिजवाया।
बताया जा रहा है कि एंबुलेंस चालक रोहतक के कनेहली गांव का रहने वाला था जिसका नाम वीरेंद्र था। मृतक की उम्र लगभग 32 वर्ष की थी। वहीं पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं तहत मुकदमा दर्ज करके आगे की कार्रवाई की।