जम्मू कश्मीर के रहने वाले 26 वर्षीय आर्मी जवान का शव पिछले दिनों मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले की कालीसिंध नदी में मिला। शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया और ग्रामीणों ने इसकी सूचना सुंदरसी थाना में दी।
पुलिस ने मामला संज्ञान में लेते हुए जिला अस्पताल जसवंत सिंह की बॉडी को पहुंचाया। शव का पोस्टमार्टम के बाद शव को जम्मू ले जाना था लेकिन शव ज्यादा दिन पुराने होने के कारण संक्रमित हो गया था इसलिए एयरलाइंस ने शव जम्मू ले जाने से मना कर दिया।
फिर जवान का शव शाजापुर जिला अस्पताल से एंबुलेंस के माध्यम से उनके गृह ग्राम रामगढ़ पहुंचाया गया। जहां पहुंचते ही शव के आसपास घर के माता-पिता सदस्य भाई-बहन एवं ग्रामीण जन एकत्रित होकर फूट-फूट कर रोने लगे। आर्मी बटालियन ने जवान को सलामी के साथ अंतिम संस्कार कर अंतिम विदाई दी।