बांकाः कहते हैं कि ऊपर वाले के आगे किसी की नहीं चलती, उसने जो लिख दिया…वो कभी नहीं मिटता। कुछ ऐसा ही वाक्या बिहार के बांका में देखने को मिला, जहां बारात जाने की तैयारी में जुटी घर की महिलाएं विवाह की रस्म में मंगल गीत गा रही थी। वहीं, दरवाजे से बारात निकलने की तैयारी में थी, लेकिन बारात निकलने से पहले ही अचानक हार्ट अटैक आने से दूल्हे के पिता की मौत हो गई।
बारात से पहले दूल्हे के पिता की मौत
जानकारी के मुताबिक, घटना बांका के अमरपुर थाना क्षेत्र की है। मृतक की पहचान गंगापुर गढैल गांव निवासी चुन्नी पंजियारा के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बुधवार की रात गंगापुर गढैल में बारात जाने के तैयारी में जुटी घर की महिला नई बहू लाने की खुशी में मंगल गीत गा रही थी। इसी बीच दूल्हे के पिता को अचानक हार्ट अटैक आ गया। परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल लाए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में चीत्कार मच गया। ग्रामीणों सहित सभी परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
परिजनों में मचा कोहराम
मृतक के भाई विजय सिंह ने बताया कि भतीजे गुड्डू पंजियारा की बारात रजौन थाना क्षेत्र के भगवानपुर कैथा गांव जाने वाली थी। सभी बारात जाने की तैयारी में जुटे हुए थे। दूल्हे के पिता चापाकल में पानी लेने गए और वहां पर बेहोश हो गए। जब किसी ने उन्हें बेहोशी की हालत में देखा तो परिवार वालों को इसकी सूचना दी। इसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल लाए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना ने खुशी के माहौल को गम में तब्दील कर दिया। ग्रामीणों सहित सभी परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।