Mp में इस वर्ष होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दल अपना दमखम दिखा रहे हैं। जिसको देखते हुए आम आदमी पार्टी भी पीछे नहीं है। उसी चलते दिनांक 1 जून को आम आदमी पार्टी के दो मुख्यमंत्री चुनावी शंखनाद करने ग्वालियर चंबल अंचल में आ रहे हैं। उसको लेकर कल आम आदमी पार्टी ने ग्वालियर पूर्व विधानसभा में एक नुक्कड़ सभा का आयोजन किया। नुक्कड़ सभा को संबोधन करने के लिए पंजाब के राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त गुरविंदर सिंह ग्वालियर आए और साथ ही ग्वालियर पूर्व से उम्मीदवार मनीक्षा सिंह तोमर ने अपना संबोधन रखा, साथ ही जनता से अपील की, कि आप केजरीवाल जी और भगवंत मान जी इन दोनों को सुने और समझें।
वहीं पंजाब के मंत्री गुरविंदर से ने पंजाब केसरी से कहा कि MP में हमारी सरकार बनी तो हम सबसे पहले बिजली पानी को फ्री करेंगे। जैसे कि हमने दोनों राज्य में किया है, वहीं जब मंत्री जी से सवाल किया गया कि इस सभा में बीजेपी और कांग्रेस से कोई बड़ा चेहरा आपकी पार्टी में शामिल तो नहीं हो रहा, तो मंत्री गुरविंदर ने कहा कि इसके बारे में हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी सभा में बताएंगे।