नालंदाः बिहार में अपराधियों का तांडव जारी है। आए दिन किसी न किसी जिले से हत्या, लूटपाट की खबरें निकल कर सामने आती रहती है। ताजा मामला नालंदा जिले सामने आया है, जहां पर घर में घुसे लुटेरों ने घर में अकेली दवा व्यापारी की मां और उसके चार साल के बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए।
4 लाख की लूटपाट
जानकारी के मुताबिक, मामला परवलपुर थाना क्षेत्र के करण बीघा गांव का है। मृतकों की पहचान मीना देवी (70) और उनका पोता अंश पटेल (4) के रूप में हुई है। घर में घुसे लुटेरों ने लूटपाट के दौरान दोनों की हत्या कर दी गई और घर में कैश समेत 4 लाख के जेवर की लूटपाट की। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दादी और पोता घर में अकेले थे। मंगलवार की शाम जब घर के मवेशी शाम होने के बाद भी इधर-उधर घूमते दिखें। स्थानीय लोगों ने जब उनके घर जाकर देखा तो दोनों का शव देख सन्न रह गए। घर से जेवर और कैश गायब थे। पड़ोसियों ने इसकी जानकारी मृतक बच्चे के पिता अंजन भाई पटेल को दी।
जांच में जुटी पुलिस
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बुधवार की सुबह दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बदमाश पिछले दरवाजे से घर में घुसे होंगे और लूटपाट के दौरान घटना का विरोध करने पर दादी-पोते की हत्या कर दी गई होगी। मृतक बच्चे के पिता बिहारशरीफ में दवा की दुकान चलाते है। वारदात के समय वह दुकान पर थे, जबकि उनकी पत्नी एक बेटे के साथ अपने मायके गई हुई थी। नालंदा एसपी ने बताया कि महिला और उसके पोते की हत्या की गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई हैं।