बिहार (Bihar) के समस्तीपुर (Samastipur) में शादी की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गई, जब शादी समारोह के दौरान गीत गा रही अधेड़ महिला के माइक में अचानक करंट आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद वहां अफरा तफरी मच गया। वहीं, घटना के बाद मृतका के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
जानकारी के मुताबिक, घटना रोसड़ा थाना क्षेत्र के मब्बी गांव की है। मृतका की पहचान रोसरा थाना क्षेत्र के मब्बी गांव के रहने वाले राम बहादुर यादव के 62 वर्षीय पत्नी मीना देवी के रूप में की गई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मब्बी गांव में मीना देवी के पड़ोसी के जहां शादी थी। सोमवार देर रात वह पड़ोसी के घर पर गीत गाने गई थी। कार्यक्रम चल रहा था, महिला गीत गा रही थी। इसी दौरान गीत गा रही मीना के माइक में अचानक करंट आ गया। जिससे उक्त महिला अचानक उक्त स्थल पर गिर गई। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस जांच कर रही है कि आखिर माइक में करंट कैसे आया।