करनाल: जिले में ट्रांसफार्मर रिपेअर फैक्ट्री से लाखों रुपए के सामान की डकैती करने वाले 2 और आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों के कब्जे से 9500 रुपए भी बरामद किए हैं। इस मामले में पहले 5 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। इनके अलावा कई आरोपी अभी फरार चल रहे है। जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास पुलिस कर रही है।
CIA 1 के जांच अधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि रविवार शाम को UP के गिरदरपुर से मुकेश और जसबीर को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने के बारे में खुलासा किया। दोनों के कब्जे से 9500 रुपए की की नगदी बरामद की गई है। इस मामले में पहले निसार, राजबीर, अलीमुद्दीन, मुस्तफा और इलवेहसन को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।