उत्तर-पूर्वी दिल्ली के हर्ष विहार इलाके में दो लुटेरों ने 70 वर्षीय कारोबारी का एक लाख रुपए नकदी से भरा थैला छीना और जब बुजुर्ग ने विरोध किया तो उन्हें सड़क पर घसीटते हुए ले गए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना 19 जून को हुई जब पीड़ित संसार सिंह मंडोली में अपनी किराने की दुकान बंद करके गाजियाबाद में स्थित अपने घर जा रहे थे। पुलिस ने कहा कि इस मामले में अभी किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया
पुलिस के अनुसार सिंह अपनी दुकान के बाहर एक मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे हुए थे, तभी दो लोग वहां पहुंचे और उनका थैला छीनने की कोशिश की। जब उन्होंने विरोध किया तो लुटेरों ने पिस्तौल दिखाकर उन्हें धमकी दी और पैसों से भरा थैला लेकर फरार हो गए। घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हो गया। सीसीटीवी फुटेज में सिंह मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे हुए नजर आ रहे हैं तभी दो लोग उनकी ओर आकर उनके हाथ से बैग छीनने की कोशिश करते हैं। जब बुजुर्ग व्यक्ति इसका विरोध करता है, तो लुटेरे उन्हें घसीटते हुए ले जाते हैं और थैला लेकर फरार हो जाते हैं।
इस दौरान बुजुर्ग व्यक्ति सड़क पर गिर जाता है और फिर जब सड़क के दूसरी ओर खड़ी मोटरसाइकिल पर सवार होकर बदमाश वहां से फरार हो जाते हैं तो वह व्यक्ति खड़ा हो जाता है। पुलिस ने कहा कि लुटेरों का एक सहयोगी मामले में तीसरा संदिग्ध है। वह उन दोनों का इंतजार कर रहा था ताकि वे घटना के तुरंत बाद वारदात स्थल से भाग सकें। पुलिस ने कहा कि संदिग्धों की पहचान के प्रयास जारी हैं और उन्हें पकड़ने के लिए टीमों का गठन किया गया है। हर्ष विहार थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है।