जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर में बहुचर्चित और सनसनीखेज वेदिका ठाकुर ने इलाज के दौरान आखिरकार 10वें दिन दम तोड़ दिया। वेदिका को बीजेपी नेता प्रियांश विश्वकर्मा ने 16 जून को अपने ऑफिस में गोली मार दी थी, गोली वेदिका के पेट में रीढ़ की हड्डी में फस गई थी। वेदिका की मौत के बाद पुलिस ने अब आरोपी प्रियांश विश्वकर्मा पर हत्या का केस दर्ज किया है। वेदिका हत्याकांड को लेकर कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने सवाल उठाए हैं और त्वरित कार्रवाई की मांग की है।
16 जून को वेदिका को मारी गई थी गोली
16 जून को बीजेपी नेता प्रियांश विश्वकर्मा ने अपने ऑफिस में गोली मार दी थी। वेदिका की मौत की सूचना अस्पताल द्वारा पुलिस को दी गई. एडिशनल एसपी संजय अग्रवाल का कहना है कि वेदिका की मौत के बाद अब धारा 307 को बढ़ाकर धारा 302 की जाएगी। वेदिका की मौत के बाद डॉक्टर ने पोस्टमार्टम कर गोली निकाली जिसे पुलिस ने जब्त किया है और जांच के लिए एफएसएल टीम को भेजा है। अब बैलेस्टिक एक्सपर्ट द्वारा यह पुष्टि की जाएगी कि जो गोली वेदिका के पेट से मिली है वह प्रियांश के पास मौजूद पिस्टल से ही चली थी।
जीतू पटवारी ने उठाए सवाल
कांग्रेस के पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि देखिए, शिवराज सिंह चौहान जी, जबलपुर की बेटी वेदिका ठाकुर ने भी आखिरकार दम तोड़ दिया! बीजेपी से जुड़े नेता पर गोली मारने का आरोप है! हम जानते हैं कि जांच के नाम पर लीपापोती कर दी जाएगी और कुछ समय बाद महिला उत्पीड़न की कोई नई कहानी फिर सामने आएगी! ऐसी अनेक ‘कलंक-कथाओं’ को नहीं रोक पाने का अपराध आप लगातार कर रहे हैं! वेदिका को त्वरित न्याय मिले! अब यही उसे सच्ची श्रद्धांजलि होगी!