आजकल साइबर ठगों ने ऑनलाइन ठगी का नया तरीका खोजा है। अगर आपके फोन पर बिजली कटने या बिल न भरने का मैसेज आया है तो उस लिंक को क्लिक न करें वरना आप भी किसी बड़ी ठगी का शिकार हो सकते हैं। हरियाण के ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह ने प्रदेश के सभी बिजली उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे साइबर ठगों से सतर्क रहें तथा बिजली कटने के किसी भी फर्जी लिंक को क्लिक न करें। सिंह ने मंगलवार को यहां जारी एक बयान में कहा कि आजकल फर्जी संदेश के माध्यम से उपभोक्ताओं के साथ साइबर ठगी होने की जानकारी मिल रही है।
बिजली उपभोक्ता इस तरह के मैसेज ‘आपका बिजली बिल बकाया है, बिजली बिल जमा करें, अन्यथा कुछ घंटों में आपका बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा’ आदि से सतर्क रहें और न तो लिंक क्लिक करें और न ही OTP शेयर करें। उन्होंने कहा कि बिजली निगमों ने उपभोक्ताओं को सतर्क करने के लिए विशेष अभियान चलाया गया है। बिजली उपभोक्ताओं को ध्यान रखना है कि साइबर ठग प्रतिदिन नए नए तरीके अपना कर उन्हें फंसाने का प्रयास कर रहे हैं। ऊर्जा मंत्री ने स्पष्ट किया कि बिजली निगम इस तरह का कोई भी संदेश उपभोक्ताओं को नहीं भेजते और न ही किसी उपभोक्ता को बिजली कनेक्शन काटने की चेतावनी देते है और न ही किसी भी नम्बर पर सम्पर्क करने को कहते है।
बिजली निगम द्वारा बिल बनते ही उपभोक्ता को ईमेल पर बिल और रजिस्टर्ड मोबाइल पर संदेश भेजते हैं जिसमें खाता नम्बर और बकाया राशि भी लिखी होती है। इसके बाद भी यदि बिजली उपभोक्ता को अपने बिजली बिल को लेकर कोई संशय है तो वह नजदीकी बिजली कार्यालय या बिजली विभाग के टोल फ्री नम्बर 1800-180-4334 पर सम्पर्क कर सकता है। उन्होंने बताया कि यदि फिर भी किन्हीं कारणों से किसी के साथ साइबर धोखाधड़ी होती है तो वह सबसे पहले साइबर क्राइम हेल्पलाइन नम्बर 1930 पर सम्पर्क कर अपनी शिकायत को साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोटर्ल पर दर्ज करें।