यमुनानगर: शहर में चोरों ने तीन घरों को निशाना बनाकर नकदी समेत आईफोन और लाखों रुपए के गहने लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने तीनों मामलों में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला किया है। साथ ही मामले की जांच में जुट गई है।
बता दें कि अर्जुन नगर निवासी सिद्धार्थ ने बताया कि वह 23 जून को अपनी नानी के घर गए थे। उधर लौटते समय पता चला कि घर का ताला टूटा हुआ है और घर में सामान बिखरा पड़ा है। इस दौरान तलाशी ली गई तो पता चला कि 5 हजार नकदी और सोने की चेन, कानों की बालियां समेत कई सामान चोरी हो गया है।
वहीं बहादुरपुर निवासी संजीव कुमार का परिवार घर में सो रहा था। इसी बीच सुबह के समय परिवार के सदस्यों की नींद खुली तो पता चला कि अलमारी का ताला टूटा हुआ है। साथ ही मोबाइल और अलमारी के अंदर रखे चार हजार रुपए और दस तोले चांदी के गहने गायब मिले। इसके साथ ही सेक्टर 18 निवासी प्रदीप कुमार के घर से चोरों ने दो गैस सिलेंडर चोरी कर ले गए। तीनों पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। देखने वाली बात होगी कि पुलिस उन्हें कब तक गिरफ्तार करती है।