राजधानी दिल्ली में आए दिन क्राइम की नई-नई खबरें सामने आती रहती है…जिसमें मर्डर, किडनैपिंग और फिर चाहे देश का सबसे चर्चित लिवइन हत्याकांड क्यों न हो वहीं अब दिल्ली में एक ‘दयावान लुटेरे’ पुलिस की हत्थे चढ़ गए हैं।
दरअसल, इन लुटेरों को दयावान इस लिए कहा गया है कि क्योंकि जब यह घर के बाहर घूम रहे दंपति से साथ लूट की कोशिश की तो उस दंपति के पास केवल 20 रुपये मिले जिसके बाद लुटेरों को उनकी दयनीय हालत पर इतना तरस आया कि वह खुद अपनी जेब से 100 रुपये देकर फरार हो गए। घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने इन लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना 21 जून को शाहदरा के फर्श बाजार की रात की है जहां करीब 10 बजकर 55 मिनट पर पुलिस को फोन सूचना मिली कि 2 लोग बूंदक की दम पर दंपति के साथ लूट की घटना का अंजाम दे रहे है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी. पीड़ित दंपति ने पुलिस को बताया था कि स्कूटी सवार 2 लोगों ने हमें लूटने का प्रयास किया लेकिन हमारे पास मौजूद 20 रुपए ले लिए फिर से हमारी तलाशी ली, जब उन्हें लूटने के लिए कुछ नहीं मिला तो 100 रुपए देकर फरार हो गए। वहीं, दंपति की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आईपीसी की धारा 393/34 डकैती के प्रयास और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।