उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में रविवार को बिजली गिरने से 4 लोग झुलस कर घायल हो गए, जिनमें से एक व्यक्ति की अस्पताल में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई।
जनपद आपातकालीन परिचालन केन्द, उत्तरकाशी के प्रभारी देवेंद्र सिंह पटवाल ने रविवार शाम बताया कि प्रात: 10:30 बजे तहसील पुरोला अन्तर्गत, ग्राम कण्डियाल के मदनी तोक में बिजली गिरने से चार लोग झुलस गए, जिन्हें 108 आपात सेवा वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, पुरोला लाया गया। उक्त घायलों में एक व्यक्ति को उपचार के दौरान, डॉक्टर द्वारा मृत घोषित किया गया। उन्होंने बताया कि अन्य 3 घायल लोगों में से प्राथमिक उपचार के पश्चात, दो घायलों को दून हॉस्पिटल, देहरादून के लिए रेफर किया गया है तथा एक सामान्य घायल को प्राथमिक उपचार के पश्चात घर भेज दिया गया है।
वहीं पटवाल के अनुसार, अभिषेक (20) दीर्घपाल, निवासी कण्डियाल गांव की मृत्यु हुई है, जबकि इसी गांव के निखिल (17) पुत्र कृपाल सिंह और चन्द्र सिंह (55) पुत्र जयपाल सिंह को देहरादून भेजा गया है।