फरीदाबाद के फतेहपुर बिल्लौच गांव में डेढ़ माह की गर्भवती महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतिका के परिजनों ने उसके पति पर हत्या के गम्भीर आरोप लगाए हैं। पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए फरीदाबाद के बादशाह खान नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है और मृतका के पिता के बयान पर दहेज मांगने व हत्या की धारा के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दहेज में पवन मांगता था मोटर साइकिल
मृतका की मां बिसनवती का कहना है कि वह मुजेसर की रहने वाली हैं। उनकी बेटी पूजा की शादी फतेहपुर बिल्लौच के रहने वाले पवन के साथ 18 मई 2019 को हुई थी। तभी से पवन उनकी बेटी के साथ दहेज के लिए मारपीट करता था। दहेज में पवन उनसे मोटरसाइकिल की डिमांड करता था। धीरे-धीरे उनकी बेटी की शादी को 4 साल बीत गए, लेकिन पवन ने उनकी बेटी के साथ मारपीट करना नहीं छोड़ा।
मायके आकर जबरन ले गया पूजा को
मां ने बताया कि पूजा लगभग एक हफ्ते से उनके घर मुजेसर आई हुई थी और बीते 18 जून को पूजा का पति पवन आया और उसे जबरन अपने साथ ले गया। जिसके बाद वह पूजा को अपनी रिश्तेदारी में गांव ढूंढसा ले गया। उनकी बेटी के साथ वहां पर क्या हुआ उन्हें कुछ नहीं पता। 24 घंटे बाद पवन ने उन्हें जानकारी दी कि उनकी बेटी पूजा सीढ़ियों से गिर गई है। उन्हें पवन की बातों पर यकीन नहीं है। उन्हें विश्वास है कि उनकी बेटी सीढ़ियों से नहीं गिरी। पवन ने उसके साथ मारपीट की है जिसके चलते आई चोटों के कारण उनकी बेटी की मौत हुई है।
वहीं पूजा की मौत के बाद जब पुलिस ने पूजा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान नागरिक अस्पताल रखवाया तो पूजा के परिजनों ने अस्पताल की मोर्चरी के बाहर पवन की गिरफ्तारी की मांग की और पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मोर्चरी के बाहर जमकर हंगामा किया और मृतका के पति पवन की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।