गहने चोरी करने के शक में युवती की पीट-पीटकर हत्या के मामले में क्रासिंग रिपब्लिक पुलिस ने नाबालिग व दो महिला समेत आठ आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
डीसीपी ग्रामीण रवि कुमार ने बताया कि मुख्य आरोपित रमेश ने छोटे बेटे अभिषेक के जन्मदिन की पार्टी में 19 जून को अपने कई रिश्तेदारों को बुलाया था, जिनमें उसके साले की दूसरी पत्नी सान्या, सान्या की बहन समीना, मां और ममेरी बहन भी बुलाई थीं।
20 जून की सुबह रमेश की पत्नी ने देखा कि उसके कंगन और चेन गायब हैं। घर पर मौजूद सान्या से पूछा और मारपीट की तो उसने कहा कि हो सकता है, समीना गहने ले गई हो, क्योंकि वह पहले तल पर बने कमरे में पर गई थी।
हिना ने फोन कर समीना व अन्य को यह कहकर दोबारा बुलाया कि उसकी बहन सान्या व जीजा शाहरुख का एक्सिडेंट हो गया है। 20 जून को आधी रात के बाद एक बजे सभी सहारनपुर से पहुंचे तो आते ही समीना से मारपीट शुरू कर दी। उसे फट्टे से से बुरी तरह पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई थी।
बर्थडे पार्टी में शामिल होने आई थी युवती
गौरतलब है कि बहन के ननदोई के घर बागू में आयोजित जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने आई युवती की चोरी के शक में पीटकर हत्या कर दी। सहारनपुर की इंद्रापुर कॉलोनी में रहने वाली साइना की शादी बागू के गली नंबर छह में रहने वाली हिना के छोटे भाई से हुई है।
हिना के बेटे का 19 जून को जन्मदिन था, जिसमें सभी रिश्तेदारों को बुलाया गया था। साइना के साथ उसकी बहन समीना भी जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने के लिए सहारनपुर से यहां आई थी।
19 जून की देर रात तक पार्टी हुई, इसके बाद सभी लोग अपने-अपने घर चले गए। 20 जून की सुबह हिना को पता चला कि उनकी अलमारी से सोने के कंगन, अंगूठी सहित अन्य जेवर गायब हैं।
पूछताछ के लिए पार्टी में शामिल सभी लोगों को बुलाया गया। 20 जून की देर शाम से ही लोग पहुंचना शुरू हुए। हिना व उसके पति रमेश सहित अन्य लोग सभी से पूछताछ करते और शक होने पर मारपीट करते।
बुधवार सुबह साइना और समीना भी सहारनपुर से वापस बागू पहुंची तो उनके साथ भी मारपीट की गई। समीना को चोरी के शक में डंडे, पाइप से बुरी तरह पीटा।
शोर होने पर आसपास के लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। एसीपी वेव सिटी रवि प्रकाश सिंह ने बताया कि पुलिस के पहुंचने पर समीना मृत हालत में मिली, उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।