देश की राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में दो दिनों से लगातार हो रही झमाझम बारिश की वजह से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली, वहीं कई इलाकों में जलभराव होने से दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा। पिछले 48 घंटे में दिल्ली के तापमान में पांच डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है
कई इलाकों में जलभराव
सोमवार से लगातार जारी बारिश की वजह से दिल्ली-एनसीआर औऱ गुरुग्राम के कई इलाकों में जलभराव का लोगों का सामना करना पड़ा है। दिल्ली में सुबह हुई बारिश के बाद कई जगहों पर ट्रैफिक जाम की भी खबरें हैं। सुबह के वक्त लोग घरों से ऑफिस के लिए निकले तो उनको लंबे जाम का सामना करना पड़ा।
दिल्ली के महिपालपुर में ट्रैफिक की रफ्तार थम गई है। दिल्ली-जयपुर हाईवे पर नरसिंहपुर में मुख्य लेन और सर्विस लेन पानी में डूब गई। हीरो होंडा चौक से खेड़कीदौला टोल प्लाजा तक लगभग 5 किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया। हाईवे के दाेनों तरफ की लेन और सर्विस लेन पर हुए जलभराव में कई वाहन बंद हो गए।