मध्य जिले के हौज काजी थानाक्षेत्र में विधि स्नातक की एक छात्रा ने मंगलवार को फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को मृतका के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। बताया जा रहा है कि छात्रा अपनी पढ़ाई की वजह से मानसिक तनाव में थी। पुलिस मृतका के परिजनों से पूछताछ कर रही है।
पुलिस के मुताबिक, मृतका की पहचान 29 वर्षीय शिवानी शर्मा के रूप में हुई है। शिवानी परिवार के साथ चावड़ी बाजार लोहे वाली गली में रहती थी। शिवानी के परिवार में उसके पिता सूर्यकांत शर्मा, मां, एक भाई व एक बहन है। सूर्यकांत का पान मसाले का कारोबार है। शिवानी चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से विधि स्नातक की पढ़ाई कर रही थी। उसका विधि स्नातक की पढ़ाई में चौथा साल था।
फंदे से लटका मिला शव
पुलिस की जांच में सामने आया कि शिवानी कुछ समय से थानाक्षेत्र में ही कूंचा घास गिरी इलाके में किराए पर कमरा लेकर रहती थी। पुलिस ने बताया कि शिवानी की मां मंगलवार दोपहर को खाना लेकर कमरे पर पहुंची। कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। शिवानी की मां ने उसे आवाज लगाई, लेकिन अंदर से कोई के प्रतिक्रिया नहीं आई।
पढ़ाई की वजह से मानसिक तनाव में थी छात्रा
दरवाजे की कुंडी नहीं लगी थी। जब उसकी मां ने दरवाजा खोला तो शिवानी का शव पंखे से बंधे फंदे से लटका था। तभी मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस को मृतका के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
इस वजह से आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि शिवानी अपनी पढ़ाई को लेकर मानसिक तनाव में थी। इसके अलावा पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है। पुलिस मृतका के मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल भी खंगालेगी। एफएसएल की टीम ने भी मौके से साक्ष्य एकत्र किए हैं।