गुडग़ांव पुलिस ने ऐसे दो ऑटो चालकों को गिरफ्तार किया है जो दिन दहाड़े घरों में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। वारदात को अंजाम देने से पहले आरोपी घर की रेकी करते थे और मौका पाते हुए ताला तोडक़र घर से गहने, नकदी लेकर फरार हो जाते थे। प्रारंभिक पूछताछ में ही आरोपियों से 10 वारदातों का खुलासा हो गया है। दोनों ही आरोपी पहले भी जेल जा चुके हैं और जमानत पर जेल से बाहर आने के बाद दोबारा वारदातों को अंजाम देने लग गए। आरोपी नशे की लत को पूरा करने के लिए इस तरह की वारदातों को अंजाम देते हैं। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया है।
दरअसल, मारुति कुंज पुलिस चौकी को एक व्यक्ति ने शिकायत दी कि उसके देव नगर पार्ट-2 स्थित मकान के अंदर से किसी ने गहने, नगदी व बैग इत्यादि समान चोरी कर लिया। जिस पर भोंडसी थाना पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी। जिसके बाद मारुति कुंज पुलिस चौकी टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान 18 वर्षीय अमन व 19 वर्षीय सुनील के रूप में हुई। आरोपी पुलिस की नजरों से बचे रहने के लिए ऑटो चलाते थे और ऐसे मकानों को टारगेट करते थे जो कई दिनों से बंद हो। उस मकान की पूरी तरह से रेकी करने के बाद यह वारदात को अंजाम देते थे। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह पिछले चार साल से इस तरह की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।
एसीपी नवीन ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चार मोबाइल, एक ऑटो, चांदी की मूर्ति व गहने बरामद किए हैं। यह ऑटो भी आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने के लिए चोरी के पैसों से ही खरीदा है। आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। इनसे कई अन्य मामलों का खुलासा होने की भी संभावना है।