उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में ट्रक और डंपर की आमने-सामने से जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों गाड़ियों में भीषण आग लग गई। वहीं आग लगने के कारण दोनों गाड़ियों के ड्राइवरों की मौके पर जिंदा जलकर मौत (burning to death) हो गई। आलम यह रहा कि दोनों ही गाड़ियां जलकर पूरी तरीके से खाक हो गई।
बता दें कि पुलिस की मिलीभगत से काली राख के अवैध खनन का खेल चल रहा था। स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद भी अवैध काली राख का कारोबार कर रहे डंपर चालकों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई। पूरा मामला जवा थाना इलाके का है। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस के लिए भेज दिया है। घटनाक्रम में एक व्यक्ति घायल भी बताया जा रहा है। जिसको पुलिस ने हॉस्पिटल में इलाज के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है यह हादसा तब हुआ जब एक ट्रक अलीगढ़ की तरफ से नरोरा की तरफ जा रहा था और काली राख का डंपर जवा की तरफ से अलीगढ़ शहर की तरफ आ रहा था।
क्षेत्राधिकारी द्वितीय अशोक कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि सोमवार रात में जवा थाना इलाके के अनूपशहर रोड पर नेहरा पेट्रोल पंप के पास, एक कैंटर तथा ट्रक में आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हुई है। जिसमें दोनों चालकों की मौके पर मृत्यु हो गई है। दोनों चालकों की पहचान हो गई है। पंचायत नामा की कारवाई कराकर के दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है, विधिक कार्यवाही की जा रही है।