उपमंडल ज्वाली के अंतर्गत बाथू की लड़ी के पास पौंग झील में रविवार को डूबे दोनों युवकों के शव सोमवार को निकाल लिए गए। एन.डी.आर.एफ . की टीम ने रजत व सुमित कुमार निवासी दौलतपुर (ऊना) के शव बाहर निकाले। प्रशासन व पुलिस की देख-रेख में शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। एन.डी.आर.एफ . की टीमों ने कड़ी मशक्कत के बाद शवों को ढूंढ निकाला। पौंग झील किनारे लोगों का काफी हजूम उमड़ा हुआ था। प्रशासन व पुलिस की मौजूदगी में सर्च अभियान चला हुआ था। रजत का शव दोपहर करीब 12 बजे बरामद हुआ जबकि सुमित कुमार का शव दोपहर बाद करीब साढ़े 3 बजे बरामद हुआ।
बता दें कि रविवार को दोनों युवक अपने दोस्तों के साथ बाथू दी लड़ी में मोटरसाइकिलों से घूमने आए थे तथा पानी की गहराई का अंदाजा न होने के कारण गहरे पानी में जाने से डूब गए थे। एस.डी.एम. ज्वाली महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि दोनों शवों को बरामद कर लिया गया है व परिजनों को प्रशासन की ओर से 25-25 हजार रुपए फौरी राहत के रूप में दिए। एस.पी. नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है तथा आगामी कार्रवाई जारी है।