ग्वालियर में रविवार बड़ा हादसा हो गया। जहां सिरोल थाना क्षेत्र में मॉडल टाउन सिटी के सामने 3 मंजिला मल्टी की लिफ्ट टूटने से 11 लोग घायल हो गए। दो मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है। आनन-फानन में सभी मजदूरों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका उपचार किया जा रहा है। ज्यादातर घायल बिल्डिंग में काम करने वाले मजदूर है जो ठेकेदार के साथ काम वापस करके बिल्डिंग से बाहर आने का प्रयास कर रहे थे। बताया गया है कि लिफ्ट में एक साथ क्षमता से अधिक लोगों के प्रवेश किए जाने के कारण यह हादसा हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, शहर के सिरोल थाना इलाके में स्थित होम डेकोर सिटी नाम की मल्टी है। इस बिल्डिंग में रविवार को चौथी मंजिल पर निर्माण कार्य चल रहा था। इस दौरान मजदूरों को लेकर मल्टी के मालिक राजकुमार गुप्ता चौथी मंजिल पर लिफ्ट से जा रहे थे। उसी टाइम ओवरलोडेड लिफ्ट 2 मंजिल पहुंचने के बाद टूटकर नीचे गिरने लगी।
कोई बाहर नहीं निकल सका। हादसे से मजदूरों में चीख पुकार मच गई। घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया तो वहीं बीज विकास निगम के अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे।