शहर में 3 दिन पुरानी लाश मिलने पर सनसनी फैल गई। घटना पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के जलालपुर रेलवे लाइन (jalalpur Railway line) से 50 मीटर की दूरी की है। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर पड़ताल शुरू कर दी है। फिलहाल, मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस के मुताबिक शव 2 से 3 दिन पुराना है, पास ही मफलर पड़ा मिला है. पुरानी छावनी थाना प्रभारी ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक लाश पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के जलालपुर मरघट के पास पड़ी हुई है. लाश मिलने का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की तो पता चला कि मृतक का शव दो से तीन दिन पुराना होने के कारण खराब हालत में है। मृतक ने चेक की शर्ट पहनी हुई है। पास ही, एक मफलर पड़ा है।
पुलिस ने आसपास शिनाख्ती के लिए प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली है. पुलिस अब मृतक की शिनाख्ती के लिए दो से चार दिन में लापता हुए लोगों की जानकारी जुटाने में जुट गई है. पुलिस अफसरों का मानना है कि युवक की गुमशुदगी किसी ना किसी थाने में दर्ज होगी और उसकी पहचान होने के बाद आगे की कार्रवाई शुरू हो जाएगी. जिले के साथ ही आस-पास के जिलों को भी मृतक का शव मिलने की सूचना भेजी है.
शव पुराना होने के कारण उसकी मौत का कारण पता नहीं चल पा रहा है. मृतक का पीएम होने के बाद ही पता चलेगा कि उसकी मौत हादसे में हुई है या फिर उसके साथ कोई घटना घटी है.