उत्तर प्रदेश में कानपुर में जाजमऊ थाना क्षेत्र के वाजिदपुर इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब बालू घाट किनारे एक युवक (Youth) का शव तैरता हुआ दिखाई दिया। वहीं आनन-फानन में इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब आस-पास के लोगों से मृतक के विषय में जानकारी जुटाई तो ये ज्ञात हुआ कि, मृतक कोई और नहीं बल्कि वाजिदपुर में रहने वाला 28 वर्षीय जीतू निषाद है। घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने विलाप करना शुरू कर दिया। उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया कि उनके बेटे की हत्या की गई है इस हत्या में कोई और नहीं बल्कि उनके चाचा और बुआ शामिल है।
दरअसल, परिवार में काफी समय से प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा था। 3 दिन पहले भी चाचा से विवाद हो गया था। जिसके बाद पुलिस ने समझौता करवा दिया था लेकिन मृतक वापस अपने घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने जाजमऊ थाने में जीतू की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाने पहुंचे। आरोप है कि पुलिस ने उन्हें टरका दिया। वहीं जब शनिवार की शाम पुलिस ने रिपोर्ट लिखी और आज सुबह जीतू का शव घाट किनारे देखने को मिला।
हालांकि शव को देखते हुए ऐसा लगता है कि पहले तो जीतू की हत्या की गई है और फिर उसे गंगा में फेंक दिया गया है। क्योंकि उसके शरीर पर चोटों के कई निशान दिखाई दे रहे हैं, गर्दन पर भी कट का निशान और पैर की उंगलियां भी कटी हुई है। हालांकि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों की तहरीर के आधार पर कार्रवाई करने की बात भी कही जा रही है