अरब सागर से उठे ‘‘बिपरजॉय” चक्रवात तूफान के चलते भारी बारिश कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है और रेलवे ने कई रेलसेवाओं को रद्द कर दिया है, वहीं कई गाड़ियों को मार्ग परिवर्तित कर चलाया जा रहा है
रद्द की गईं गाड़ियां
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार जिन गाड़ियों को रद्द किया गया है उनमें गाड़ी संख्या 04841, जोधपुर-भीलड़ी एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 04842 भीलड़ी- जोधपुर एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 14893 जोधपुर-पालनपुर एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 22483, जोधपुर-गांधीधाम एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 14819, जोधपुर-साबरमती एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 14820, साबरमती-जोधपुर एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 20483, भगत की कोठी-दादर एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 14804, साबरमती-जैसलमेर एक्सप्रेस रेलसेवा 19 जूऊ को रद्द रहेगी।
इसी तरह गाड़ी संख्या 14894 पालनपुर- जोधपुर एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 22484, गांधीधाम-जोधपुर एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 22484, गांधीधाम-जोधपुर एक्सप्रेस रेलसेवा एवं गाड़ी संख्या 20484 दादर- भगत की कोठी एक्सप्रेस रेलसेवा 20 जून को रद्द रहेगी।
जिन गाड़ियों को मार्ग परिवर्तित कर चलाया जा रहा
गाड़ी संख्या 12490 दादर-बीकानेर एक्सप्रेस रेलसेवा जो 18 जून को दादर से प्रस्थान किया है वह परिवर्तित मार्ग अहमदाबाद -पालनपुर -मारवाड़ जंक्शन -लूनी -जोधपुर होकर संचालित की गई है।
गाड़ी संख्या 22484 गांधीधाम- जोधपुर एक्सप्रेस जो रविवार को गांधीधाम से प्रस्थान किया है वह परिवर्तित मार्ग गांधीधाम -पालनपुर -मारवाड़ जंक्शन -लूनी – जोधपुर होकर
गाड़ी संख्या 14804 साबरमती-जैसलमेर एक्सप्रेस जो रविवार को साबरमती से प्रस्थान किया है वह परिवर्तित मार्ग साबरमती -पालनपुर -मारवाड़ जंक्शन -लूनी – जोधपुर होकर संचालित की गई है।
उन्होंने बताया कि इनके अलावा गाड़ी संख्या 14803 जैसलमेर- साबरमती एक्सप्रेस रेल सेवा जोधपुर साबरमती के मध्य संचालित होगी।