यमुनानगर जिले के जगाधरी में हमलावरों ने 37 वर्षीय व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी। बाइकों पर आए युवकों ने उस पर लोहे की रॉड से हमला किया। युवक की टांगों, कमर व सिर पर कई वार किए गए।
बताया जा रहा है कि हमलावरों ने किराए का मकान देखने के बहाने व्यक्ति को बुलाया और जैसे ही वह अपने साले के साथ वहां पर पहुंचा तो तीन युवकों ने रॉडों से हमला दिया। वहीं जैसे-तैसे उसके साथ मौजूद उसका साला वहां से भागा और मृतक के भाई के साथ ई-रिक्शा में अपने घायल जीजा को लेकर अस्पताल पहुंचा, लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुका था। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जायजा लिया। मौके पर पहुंचे डीएसपी राजेश कुमार ने कहा कि इस मामले में मृतक के साले के बयान पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। आसपास लगे कैमरों की सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही हैं।
मृतक 37 वर्षीय जसपाल जोकि जगाधरी के गोमती मोहल्ले का रहने वाला था। वह टिफिन सप्लाई और उसके साथ कमरे किराए पर देने का काम करता था। जसपाल के साले अनु ने बताया कि वह आज अपने जीजा क साथ हुड्डेवाला आया था। हमलावरों ने जसपाल को फोन कर मकान दिखाने के लिए बुलाया था। अनु के अनुसार जैसे ही वह हुंड्डे वाला पहुंचे। मृतक का साला बाइक के पास खड़ा था कि तभी वहां मौजूद तीन युवकों ने जसपाल पर रॉडों से ताबड़तोड़ हमला कर उसे लहूलुहान कर फरार हो गए। मृतक का साला अनु बीचबचाव में गया तो उसे भी डंडे मारे गए। इस घटना के बाद उन्होंने परिवार के लोगों को फोन किया, आसपास शोर मचाया लेकिन कोई नहीं आया। तभी मृतक जसपाल का भाई आया और वहां पास से गुजर रही रिक्शा में डालकर जसपाल को अस्पताल ले आए लेकिन 10 मिनट बाद जसपाल ने दम तोड़ दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।