रोहतक जिले के कलानौर के खेरड़ी मोड़़ के पास नेशनल हाइवे-152डी के गोल चक्कर पर रविवार दोपहर बाद कार सवार युवक दिल्ली के बारदाना व्यापारी पर गोलियां चलाकर लाखों रुपए लूट लिए। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और लुटेरों की धर-पकड़ने में लगी हुई है।
जानकारी के मुताबिक दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-8 निवासी सुरेंद्र बारदाने का कारोबार करता है। वह रविवार को पेमेंट लेने पहले दादरी व फिर भिवानी गया था। पेमेंट लेकर दोपहर करीब चार बजे लौट रहा था। जब वह खेरड़ी मोड़ से पहले 152 डी के गोल चक्कर पर पहुंचा तो तभी पीछे से तेज गति से एक कार आई और सीधी कार में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से कार का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। व्यापारी ने अपनी कार रोक दी। तभी दूसरी कार से दो युवक नीचे उतरे और व्यापारी की कार पर फायरिंग की। साथ ही व्यापारी के साथ गाली-गलौज करने लगे। इसके बाद लाखों रुपये लूट कर ले गए। गनीमत रही कि व्यापारी को गोली नहीं लगी और जान बच गई। पुलिस वारदात की जांच पड़ताल कर रही है।