उत्तराखंड की बागेश्वर पुलिस ने अधेड़ की हत्या के आरोपी पिता-पुत्र को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया। बागेश्वर के पुलिस अधीक्षक हिमांशु वर्मा के अनुसार 13 जून को बागेश्वर के झिरौली थाना के कफड़ा गांव में अधेड़ व्यक्ति नदन सिंह की हत्या का मामला सामने आया।
मृतक के पुत्र पंकज मेहता की ओर से 16 जून को झिरौली थाना में इस संबंध में तहरीर दी गयी। हत्या का आरोप गांव के ही शेर सिंह और उसके पुत्र बलवंत सिंह पर लगाया गया। अभियोग पंजीकृत कर आरोपियों को पकड़ने के लिए थानाध्यक्ष प्रताप सिंह नगरकोटि की अगुवाई में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने दोनों आरोपियों को कुछ ही घंटे में गांव से गिरफ्तार कर लिया। दोनों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।