बिहार में औरंगाबाद जिले में सोमवार की सुबह दर्दनाक हादसा हो गया, जहां तालाब में डूबकर तीन बच्चों की मौत हो गई। मरने वालों में दो सगे भाई शामिल हैं तो एक अपने पिता की इकलौती संतान थी। वहीं इस घटना के बाद परिजनों मे कोहराम मच गया।
खेलने के दौरान फिसला पैर
जानकारी के अनुसार, घटना जिले के जम्हौर थाना क्षेत्र की है। मृतकों की पहचान जम्होर गांव निवासी गोपाल यादव के छह वर्षीय पुत्र आयुष कुमार, चार वर्षीय पुत्र पियूष कुमार तथा गोविन्द यादव के पांच वर्षीय पुत्र तेजस्वी यादव के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि तीनों बच्चे दोस्त थे और एक-साथ घूमने के लिए निकले थे। इस दौरान वे एक तालाब में नहाने के साथ ही उसकी मेड़ पर खेलने लगे। खेलते-खेलते तीनों का पैर फिसल गया और तालाब में गिर गए। तालाब ज्यादा गहरा होने के कारण तीनों बच्चे डूबने लगे।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
वहीं बच्चों के चीखने की आवाज सुनकर आसपास के लोग एवं परिजन मौके पर पहुंचे। उन्होंने आनन-फानन में बच्चों को तालाब से बाहर निकाला। इसके बाद तीनों को इलाज के लिए जम्होर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्रारंभिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं सदर अस्पताल में इलाज के दौरान तीनों बच्चों की मौत हो गई। इधर, घटना की जानकारी मिलते ही जम्होर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। इसके साथ ही पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि पुलिस तीनों शवों का पोस्टमार्टम कराने में जुटी है।