मुरैना में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जहां ग्वालियर से दिल्ली जा रही वीडियो कोच बस ने खड़े डंपर में टक्कर मार दी। हादसे में मौके पर 3 लोगों की मौत हो गई। वहीं 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए। 2 गंभीर घायलों को ग्वालियर रैफर किया गया है। हादसे की सूचना पर कलेक्टर, एसपीऔर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा है।
घटना सराय छोला थाना क्षेत्र है। जहां नेशनल हाइवे 44 पर देव पुरी बाबा मंदिर के पास खड़े डंपर में वीडियो कोच बस ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। 10 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए है। सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल लाया गया हैं। घायलों के अनुसार बताया गया कि ग्वालियर से दिल्ली वीडियो कोच बस जा रही थी, तभी देवपुरी बाबा मंदिर के पास खड़े डंपर में बस ने टक्कर मार दी।
वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे कलेक्टर एसपी और पुलिस प्रशासन पहुंच गया और घायलों को एम्बुलेंस से निकलवाकर जिला अस्पताल भेजा गया। जहां घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वही मृतकों को पीएम भेजा गया है।