राजधानी पटना सहित पूरे बिहार में भीषण गर्मी का सितम जारी है। गर्मी से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। पटना सिटी के अगमकुआं स्थित एनएमसीएच (NMCH) अस्पताल में पिछले 3 दिनों में हीट वेव से अबतक 24 लोगों की मौत हुई है। आज 4 लोगों ने दम तोड़ दिया। वहीं भीषण गर्मी के कारण अस्पताल में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।
राज्य के 6 जिलों में रेड अलर्ट जारी
राजधानी पटना की बात करें तो यहां रविवार को अधिकतम तापमान 44 से 45 डिग्री दर्ज किया गया है। वहीं हीट वेव को लेकर राज्य के 6 जिलों में रेड, 8 जिले में ऑरेंज और 4 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश में भीषम गर्मी और लू के प्रभाव को देखते गुए मौसम विभाग ने लोगों को दोपहर के समय घरों में ही रहने की सलाह दी है। इधर गर्मी के चलते पटना जिला प्रशासन ने जिले के 12वीं तक सभी स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र 24 जून तक बंद करने का आदेश दिया है।
बता दें कि शनिवार को पटना सहित राज्य के 18 जिलों में भीषण लू का प्रकोप रहा। बिहार मौसम विज्ञान सेवा केंद्र के आंकड़ों के मुताबिक, शेखपुरा में सबसे अधिक तापमान 44.8 डिग्री रहा, जबकि नालंदा में अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, अगले तीन दिनों तक उत्तर-पश्चिम, उत्तर-मध्य और उत्तर-पूर्व भागों को छोड़कर पटना सहित दक्षिणी हिस्सों में भीषण गर्मी और लू का प्रकोप जारी रहेगा।