दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के प्रथम वर्ष के एक छात्र की रविवार को दक्षिण परिसर (साउथ कैंपस) में आर्यभट्ट कॉलेज के बाहर कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान पश्चिम विहार के रहने वाले निखिल चौहान (19) के रूप में की गयी है और वह स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (एसओएल) से राजनीति विज्ञान में बीए (ऑनर्स) की पढ़ाई कर रहा था।
पुलिस को चरक पालिका अस्पताल से निखिल चौहान के भर्ती होने के बारे में सूचना मिली और वह मौके पर पहुंची। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि करीब एक सप्ताह पहले स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग के एक छात्र ने कॉलेज में निखिल की प्रेमिका के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार किया था। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि रविवार को अपराह्न करीब 12.30 बजे, आरोपी और उसके तीन सहयोगी आर्यभट्ट कॉलेज के बाहर निखिल से मिले और उसके सीने में कथित तौर पर चाकू घोंप दिया। उन्होंने कहा कि निखिल को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
पुलिस को संदेह है कि कथित दुर्व्यवहार की घटना को लेकर निखिल और आरोपियों के बीच बहस के बाद उस पर हमला किया गया था। पुलिस ने कहा कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है और घटना स्थल पर और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम का गठन किया गया है। पुलिस ने बताया कि इस सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया गया है और पोस्टमार्टम के बाद शव पीड़ित परिवार के सदस्यों को सौंप दिया जाएगा।
इस घटना को लेकर दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने ट्वीट किया, ‘‘उपराज्यपाल साहब, आप क्या कर रहे हैं? मेरी दिल्ली की कानून एवं न्याय व्यवस्था बर्बाद हो गई है। आपने हमारी दिल्ली का क्या हाल कर दिया है सर?” सौरभ भारद्वाज ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘दिल्ली में कानून का डर समाप्त हो गया है। सबको पता है, दिल्ली पुलिस केवल राजनीतिक लोगों पर झूठे मामले दर्ज करने के काम आ रही है। बृजभूषण जैसों को बचाने के काम में लगी है। पुलिस वाले क्या करें? वही करेंगे जो उपराज्यपाल साहब करवायेंगे। ”