बिहार के अरवल जिले से अंधविश्वास का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां पर दबंगों ने बुजुर्ग महिला पर डायन का आरोप लगाकर उनकी दोनों आंखें निकालकर मौत के घाट उतार दिया। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक, घटना अरवल जिले के सदर थाना क्षेत्र के मल्ही पट्टी मोहल्ले की है। मृतका की पहचान दलित महिला लाखिया कुंवर (65 वर्ष) के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बुजुर्ग महिला अकेली घर में रह रही थी। उसका बेटा जमुना दास बीते गुरुवार को एक शादी समारोह के लिए गया हुआ था। शुक्रवार को जब बुजुर्ग महिला सुबह घर से बाहर नहीं आई तो स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना उसके बेटे जमुना दास को दी। इसके बाद जब जमुना दास जब घर पहुंचा तो उसकी मां की लाश जमीन पर पड़ी हुई थी।
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने मृतका के पुत्र के बयान पर एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। डीएसपी राजीव रौशन ने बताया कि महिला की आंख पर चोट का निशान है। 5 लोगों को नामजद किया गया है। इस घटना के बाद गांव के लोगों में आक्रोश हैं। मृतका के बेटे ने बताया कि उनके पड़ोसी ने 2 दिन पहले उसकी मां को डायन कहकर उनके साथ मारपीट की थी और जान से मारने की धमकी दी थी।