दिल्ली पुलिस ने एक लड़की को परेशान करने के आरोपित 19 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपित के पास के एक मोबाइल और एक सिम कार्ड बरामद हुआ है। युवक पर आरोप है कि उसने एक युवती की तस्वीरों से छेड़छाड़ कर उसे बदनाम किया, जिससे उसकी सगाई टूट गई।
आरोपित ने दावा किया है कि वह लड़की की भाभी का पूर्व प्रेमी है और उसके कहने पर ही उसने घटना को अंजाम दिया। आरोपित के इस खुलासे के बाद पीड़िता की भाभी की इस मामले में संलिप्तता की जांच की जा रही है।
गिरफ्तार युवक की पहचान बिहार के सारण निवासी शुभम कुमार (19) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल फोन और सिम कार्ड बरामद कर लिया है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि 20 मार्च को एनसीआरपी पोर्टल के माध्यम से द्वारका साइबर सेल को एक शिकायत मिली, जिसमें एक युवती ने आरोप लगाया कि एक फर्जी इंस्टाग्राम प्रोफाइल से उसकी अश्लील फोटो और संदेश को उनके मंगेतर के पास भेजा गया। जिसकी वजह से उनकी सगाई टूट गई है।
मॉर्फ्ड तस्वीरों की वजह टूटी सगाई
शिकायत पर पुलिस ने आइटी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया। इंस्पेक्टर जगदीश कुमार और सुधीर के नेतृत्व में पुलिस ने जांच शुरू की।
पुलिस ने इंस्टाग्राम आइडी के सर्विस प्रोवाइडर से पंजीकरण विवरण, आइडी के लाग की गतिविधि और आइपी लाग के बारे में जानकारी हासिल की। जिसके जरिए पुलिस को पता चला कि फर्जी इंस्टाग्राम प्रोफाइल बिहार के सारण का रहने वाले शुभम कुमार ने बनाई थी।
शिकायतकर्ता ने बताया कि इन अश्लील मैसेज और मॉर्फ्ड तस्वीर की वजह से उसकी सगाई टूट गई। युवती के बयान के आधार पर आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत मामला दर्ज कर जांच के लिए टीम का गठन किया गया।
बिहार का रहने वाला है आरोपित
जांच के दौरान इंस्टाग्राम आईडी के सर्विस प्रोवाइडर से जानकारी मांगी गई, जिससे पता चला की यह फर्जी आईडी बिहार के रहने वाले 19 वर्षीय युवक शुभम कुमार की है।