फरीदाबाद जिले के नेशनल हाईवे 19 पर एनएचपीसी चौक स्थित ओयो होटल के कमरे से मिले युवती के शव के मामले में खुलासा हुआ है। उसके साथ ठहरे युवक ने ही झगड़े के बाद उसका रस्सी से गला घोंटकर मर्डर किया था। पुलिस ने आरोपी लड़की के प्रेमी आकाश को गिरफ्तार कर कोर्ट से एक दिन के रिमांड पर लिया है।
एसएचओ वीरेंद्र सिंह ने बताया कि डायल 112 से उन्हें सूचना मिली कि एनएचपीसी चौक स्थित एक ओयो होटल में लगभग 24 वर्षीय युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। होटल स्टाफ ने बताया कि युवती किसी आकाश नाम के युवक के साथ ठहरी थी। वहां पुलिस को उसका शव मिला। पुलिस ने उसके प्रेमी आकाश काे काबू कर लिया किया है।
आरोपी ने पूछताछ में किया ये खुलासा
पूछताछ में सामने आया है कि वह युवती को पिछले करीब 8 साल से जानता था। आकाश दिल्ली की एक कंपनी में अकाउंटेंट का काम करता है। आरोपी को शक था कि युवती किसी और लड़के से बात करती है। इसके चलते उसने युवती को एनएचपीसी चौक के पास स्थित दा लाइमस्टोन ओयो होटल में बुलाया। आरोपी मंगलवार को युवती को होटल में लेकर गया। वहां पर उसका युवती के साथ झगड़ा हो गया और उसने रस्सी से गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी। जांच में सामने आया कि आरोपी प्रेमी ने शक के चलते की थी।