पटना में गुरुवार को अदालत में पेशी के लिए ले जाए जा रहे तीन विचाराधीन कैदी पुलिसकर्मियों की आंखों में बाम लगाकर फेंक कर हिरासत से फरार हो गए। कैदियों के भागने के बाद पटना पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस अब तीनों की तलाश में जुटी है। तीनों ही आर्म्स एक्ट के दोषी हैं।
जाम को हटाने के लिए वैन से नीचे उतरे थे पुलिसकर्मी
जानकारी के अनुसार, यह घटना गुरुवार दोपहर 2.45 बजे की है। नगर पुलिस उपाधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि एनडीपीएस एवं शस्त्र अधिनियम के तहत फुलवारीशरीफ जेल में बंद तीनों कैदियों को एक वैन से पेशी के लिए अदालत ले जाया जा रहा था। उन्होंने कहा कि वैन में कुल पांच पुलिसकर्मी बैठे थे, दो लोगों के बीच हुई झड़प के कारण हुए यातायात जाम को हटाने के लिए उनमें से दो नीचे उतरे थे। अशोक ने बताया कि तीनों कैदियों ने शेष तीन पुलिसकर्मियों पर दर्द निवारक बाम फेंका, जो उनकी आंखों में चला गया। उन्होंने कहा, “पुलिसकर्मी में से एक ने भाग रहे कैदियों का विरोध करने की कोशिश की और इस प्रक्रिया में उसका हाथ टूट गया।”
फरार कैदियों की तलाश जारी
पुलिस उपाधीक्षक ने कहा, “हम इस बात की जांच कर रहे हैं कि विचाराधीन कैदियों के पास बाम कैसे आया और दोनों पुलिसकर्मी वाहन से नीचे क्यों उतरे, जो उन्हें नहीं करना चाहिए था।” उन्होंने कहा कि तीनों फरार नीरज चौधरी, सोनू शर्मा और सोनू कुमार की तलाश की जा रही है, सभी पटना के निवासी हैं और उनकी उम्र 20 के आसपास है। फरार कैदियों को पकड़ने के लिए पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है