गुड़गांव,: शहर में नगर योजनाकार विभाग द्वारा अवैध कालोनियों के जाल पर प्रहार जारी है। बुधवार को एक बार फिर से डीटीपी ने सेक्टर-62 बेहरामपुर व धूमसपुर की 3 अवैध कालोनियां को ध्वस्त कर दिया। कार्रवाई में जीएमडीए गुरुग्राम के एसडीओ ओपी मलिक को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया था।
अधिकारियों की मानें तो किसी भी हाल में अवैध कालोनियां का नेटवर्क विकसित नही होने दिया जाएगा, इसे लेकर विभाग पूरी तरह से सक्रिय है। बुधवार को विभाग की टीम ने पुलिस थाना क्षेत्र सेक्टर- 65 के अर्न्तगत भारी पुलिस बल की मदद से गुड़गांव शहरी क्षेत्र के तहत आने वाले ले सेक्टर-62 के गांव बेहरामपुर व धूमसपुर की राजस्व संपत्ति के तहत विकसित कालोनियों को ध्वस्त कर दिया। जिसमें सबसे पहले सीएम विंडों की शिकायत पर कालोनी 24 मीटर के 2 अवैध गेट को उखाड दिया गया।
कार्रवाई के दौरान सेक्टर-62 में रॉयल ग्रीन हाइट्स की सड़क भी विभाग ने जेसीबी के माध्यम से उखाड डाली। दूसरा गांव बेहरामपुर में 3 एकड के भूभाग में फैली कालोनी ध्वस्त कर दी। जिसमें 3 निर्माणाधीन संरचना व 3 डीपीसी को तोड दिया गया। इसके अलावा धूमसपुर में 2 एकड की एक अनाधिकृत कालोनी ध्वस्त कर दी इर्ग। इसके अलावा वहां पर तैयार की गई 2 कच्ची सडकों का जाल ध्वस्त कर दिया गया। डीटीपी मनीष यादव ने बताया किसी भी हाल अवैध कालोनियों को विकसित नही होने दिया जाएगा। इस अवसर पर तोडफोड को देखने के लिए बडी संख्या में स्थानीय लोगों की भीड इकठ्ठा हो गई थी। जिनसे अपनी कील गई कि वे अपनी मेहनत की कमाई को अवैध कालोनियों में निवेश ना करें।