उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के गंगोह क्षेत्र में बुधवार की देर रात शराब के नशे में एक युवक (Youth) ने अपने बड़े भाई की चाकू गोद कर हत्या कर दी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक (देहात) सागर जैन ने बताया कि गंगोह थाने के ताताहेड़ी गांव में संदीप और उसका भाई प्रदीप साथ बैठकर शराब पी रहे थे, इसी दौरान दोनों भाइयों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई जो देखते ही देखते हाथापाई में बदल गई। उन्होंने बताया कि इस बीच छोटे भाई प्रदीप ने चाकू से अपने बड़े भाई संदीप की छाती ओर चेहरे पर कई वार कर दिये जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि हत्या के बाद प्रदीप ने वहां से भागने का प्रयास किया लेकिन गांव वालों ने उसे पकड़ लिया।
जैन ने बताया कि सूचना मिलते ही गंगोह थाना पुलिस मौके पर पहुच गयी और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजकर प्रदीप को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि संदीप ने बंटवारे में मिली अपने हिस्से की जमीन बेच दी थी जिससे परिवार के लोग नाराज थे, क्योकि परिवार का कोई भी सदस्य पुश्तैनी जमीन को बेचना नहीं चाहता था। शराब पीने के दौरान इसी मामले को लेकर प्रदीप और संदीप के बीच कहासुनी हुई थी।